लद्दाख: LAC के पास चीनी सैनिकों से भिड़े भारतीय चरवाहे

  • 6:50
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2024
लद्दाख में भेड़ चरा रहे चरवाहों के एक गुट की LAC के पास चीनी सैनिकों (Grazing Sheep Argue With Chinese Soldiers) संग बहस हो गई. दरअसल चीनी सैनिक उन्हें भेड़ चराने से रोकने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद चरवाहों ने बहुत ही बहादुरी से इन सैनिकों का सामना किया. चरवाहों का समूह बहुत ही बहादुरी से चीनी सैनिकों के सामने खड़ा हो गया और दावा किया कि वह अपने क्षेत्र में हैं.

संबंधित वीडियो