जी-20 प्रतिनिधियों ने बुधवार को चंडीगढ़ के नेकचंद के रॉक गार्डन में आरआरआर फिल्म के ऑस्कर विजेता नाटू- नाटू गीत की धुन पर डांस किया. वे भारत की जी- 20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह की दूसरी कृषि प्रतिनिधि बैठक (एडीएम) में भाग लेने के लिए रॉक गार्डन में थे.