G20 सम्मेलन की सुरक्षा कैसे हुई,जानिए पूरी कहानी स्पेशल सीपी मधुप तिवारी से

  • 11:15
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2023

दो दिवसीय G20 Summit के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में महत्वपूर्ण वर्ल्ड लीडर्स (world leaders at G20) का जमावड़ा लगा. इस आयोजन को भारत ने सफल बनाया है. दिल्ली पुलिस ने इस सम्मेलन में सुरक्षा को लेकर खास रोल निभाई है. स्पेशल सीपी मधुप तिवारी ने कहा कि पुलिस कमिश्नर के लीडरशिप में एक कलेक्टिव एफर्ट था. केवल दिल्ली पुलिस के पास सुरक्षा का जिम्मा नहीं था. सुरक्षा के बहुत सारे पहलू थे, वेन्यू थे,ट्रैफिक का काम था, रिस्ट्रिक्टेड जोन थे, पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट रखना पड़ा, तमाम जिलों की पुलिस थी. उन्होंने ये भरोसा दिलाया की किसी भी तरह से ये कार्यक्रम बाधित न हो.

संबंधित वीडियो