उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने NDTV-Dettol 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' सीजन 8 के 'स्वस्थ भारत, सम्पन्न भारत' टेलीथॉन में कहा कि भारत ने स्वास्थ्य सूचकांकों में उल्लेखनीय बढ़त हासिल की है, वहीं इसमें और सुधार करने के लिए विभिन्न स्तरों पर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में भारी असमानताओं को दूर करने की जरूरत है और उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने का आह्वान किया.