Venezuela की First Lady या Drug Lady? Presidential Hangar से कोकीन सप्लाई का सच! | Cilia Flores

  • 3:21
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2026

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) की पत्नी सिलिया फ्लोरेस (Cilia Flores) पर अमेरिका ने ड्रग तस्करी (Drug Trafficking) के गंभीर आरोप लगाए हैं. अमेरिकी अभियोजकों का दावा है कि फर्स्ट लेडी ने ड्रग तस्करों और एंटी-ड्रग अधिकारियों के बीच रिश्वत (Bribery) की डील करवाई. इस वीडियो में जानिए: कैसे 'प्रेसिडेंशियल हैंगर' (Presidential Hangar) का इस्तेमाल कोकीन भेजने के लिए हुआ. सिलिया फ्लोरेस के भतीजों (Nephews) और ड्रग डील का सच. कैसे एक वकील और राजनेता बनीं ड्रग सिंडिकेट की मददगार? अमेरिका (US Indictment) ने चार्जशीट में और क्या खुलासे किए हैं? देखिए एनडीटीवी इंडिया के सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) की यह खास रिपोर्ट.