Vedaa Review: वेदा में निर्देशक Nikhil Advani ने दिलायी संविधान की याद |John Abraham | Sharvari Wagh

  • 5:18
  • प्रकाशित: अगस्त 15, 2024

निर्देशक निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की जोड़ी एक बार फिर साथ में  फ़िल्म वेदा (Veda) में. जातिवाद के मुद्दे के इर्द गिर्द घूमती ये फ़िल्म सिर्फ़ एक्शन  लिए ही नहीं बल्कि इसके विषय के लिए भी देखनी चाहिए. 15 अगस्त के मौक़े पर रिलीज़ हुई ये फ़िल्म एक बार फिर संविधान की याद दिलाती है जिसमें सबकी बराबरी के हक़ की बात की गई है. ये फ़िल्म आजकल के फ़ास्ट पेस सिनेमा से थोड़ी अलग है पर जातिवाद जैसे मुद्दे पर ख़ूबसूरती से बात करती है.

संबंधित वीडियो