8 मार्च 1953 को मुंबई में जन्मी वसुंधरा राजे का ग्वालियर राजघराने से है नाता. वसुंधरा की शादी धौलपुर के एक जाट राजघराने में हुई. वसुंधरा राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं. वसुंधरा राजे 1984 में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुईं. 1998-99 में वाजपेयी सरकार में विदेश राज्यमंत्री बनने का मिला मौका. सीएम वसुंधार राजे अबतक 4 बार विधायक और 5 बार रह चुकी हैं सांसद. वसुंधरा अब तक दो बार रह चुकी हैं राजस्थान की मुख्यमंत्री. क्या तीसरी बार राजस्थान की मुख्यमंत्री बन पाएंगी वसुंधरा राजे?