एयरफोर्स के जवानों के साथ वरुण धवन ने खेला फुटबॉल मैच

  • 1:32
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2020
जय जवान शो के तहत वरुण धवन एयरफोर्स के जवानों के बीच पहुंचे. यहां उन्होंने एयरमेन के साथ फुटबॉल का मैच भी खेला. वरुण धवन की टीम का सामने थी अंजिली इस्टवाल की टीम. वरुण धवन की टीम का नाम था 'ब्रावो' यानी की टीम B और अंजिली इस्टवाल की टीम का नाम था 'अल्फा' यानी की टीम A. टीम A और टीम B के बीच खेले गए इस दिलचस्प मुकाबले में वरुण की टीम ने कई गोल किए.

संबंधित वीडियो