देश में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा को लेकर एक नया विवाद शुरू हुआ है. इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी जारी है. वहीं वाराणसी में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा या अजान का स्वर नहीं, बल्कि बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए महंगाई डायन खाए जात है का गाना बजाया जा रहा है. इसका भी पाठ हनुमान चालीसा के विरोध में उसी तरह किया जा रहा है, जिस तरह अजान के विरोध में कुछ संगठन के लोग पांच वक्त हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. जिस शख्स ने अपने छत पर लाउडस्पीकर लगाया है वो हनुमान चालीसा के वक्त पर महंगाई का गाना बजा रहे हैं, बस इसमें अंतर यह है की पूजा-पाठ के आरती और अजान के समय इस लाउडस्पीकर को नहीं बजाएंगे. हनुमान चालीसा के विरोध में महंगाई का पाठ करने के लिए लाउडस्पीकर लगाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता हैं.