गूगल की ख़ास पेशकश वैक्सीनेट इंडिया के जरिए हमारी कोशिश है कोरोना और वैक्सीन को लेकर लोगों के भ्रम को दूर करें और उन्हें जागरूक करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं और कोरोना के ख़तरे से हमारा देश बचें. कई लोगों ने अब भी वैक्सीन नहीं लगवाई है उसके पीछे तर्क ये है कि उन्हें कोरोना हो चुका है अब वो ठीक हो चुके हैं. तो फिर क्या ज़रूरत है वैक्सीन लगवाने की. ऐसे ही कई सवाल है जिनका जवाब देने के लिए आज हमारे साथ जुड़ रहे हैं ख़ास मेहमान यूनिवर्सल अस्पताल के चेयरमैन डॉ शैलेष जैन.