कोरोना को हराना है तो टीका लगवाना है. ये मंत्र हमने याद रख लिया तो वो दिन दूर नहीं है जब हम इस महामारी पर काबू पा सकेंगे. एनडीटीवी और गूगल मिलकर लाए हैं खास पेशकश "वैक्सीनेट इंडिया". हमारी कोशिश है कि हम कोरोना और वैक्सीन से जुड़ी सटीक और सही जानकारियां आप तक पहुंचा सकें.