पाकिस्‍तान महिलाओं ही नहीं, पुरुषों के लिए भी असुरक्षित : भारत लौटकर उज्‍मा ने कहा

पाकिस्‍तान कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद भारत लौटीं उज्‍मा कई हफ्तों बाद जब पहली बार अपनी नन्‍ही बेटी से मिलीं तो भावुक हो गईं. थैलेसीमिया से पीडि़त अपनी बेटी को उन्‍होंने नम आखों से गोद में उठा लिया. पत्रकारों से बात करते हुए उज्‍मा ने कहा, ''पाकिस्‍तान मौत का कुआं है. औरतों की बात छोडि़ए वहां तो पुरुष भी सुरक्षित नहीं हैं.'' बुधवार को इस्‍लामाबाद हाई कोर्ट से भारत लौटने की अनुमति मिलने के बाद उज्‍मा वाघा बॉर्डर होते हुए गुरुवार को भारत आईं.

संबंधित वीडियो