वायरस के साथ नफरतें मिटाती उज्मा

पुराने लखनऊ की तंग गलियों में 25 साल की बुर्कानशीं लड़की सेनेटाइजेशन करते हुए दिखाते हैं. दुकानों-घरों को सेनेटाइज करने वाली इस लड़की ने सबसे पहले मंदिर को सेनेटाइज किया था. खास बात यह है कि वह अब तक इस पर 95 हजार रुपये खर्च भी कर चुकी है.