MoJo: पाक से भारत पहुंची उज़्मा, भारतीय उच्चायोग ने हर संभव मदद की

कई दिन इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में रही भारतीय नागरिक उज़्मा सकुशल भारत लौट आई है. उसका कहना है कि पाकिस्तान में जबरन एक शख़्स ने उससे शादी करने की कोशिश की. भारतीय विदेश मंत्रालय की कोशिशों से उसे छुड़ाया जा सका. भारत-पाक के लगातार तल्ख होते रिश्तों के बीच उज़्मा का मामला अमन चाहने वालों के लिए एक बड़ी राहत है.

संबंधित वीडियो