CM Dhami on Cloudburst: इस आपदा में कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभाला है। धामी ने कहा, "हम हर संभव सहायता करने में जुटे हैं।" SDRF, NDRF, और जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में युद्धस्तर पर जुटे हैं। धामी ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित रहें और नदियों से दूरी बनाए रखें। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार से भी सहायता मांगी गई है।