Uttarakhand News: Dhami सरकार का स्पोर्ट्स मिशन, उत्तराखंड बना खेल शक्ति का नया केंद्र. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के तपोवन स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में 'सांसद खेल महोत्सव' का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी खुद मैदान में उतरे और कबड्डी खेली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आयोजित सांसद खेल महोत्सव गांव की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का अभियान है।