वन विभाग के अधिकारियों ने जहरीले सांपों को सूरजपुर स्थित जंगल में छोड़ दिया है. जंगल ही असल में सांपों के रहने का स्थान है. कोई भी व्यक्ति किसी भी सांप को पकड़कर नहीं रख सकता है. बरामद नौ सांपों का सोमवार को वन विभाग के डाक्टरों ने मेडिकल टेस्ट किया था. दरअसल, ये सभी सांप एल्विश यादव मामले का अहम सबूत है. इस कारण सभी सांपों का मेडिकल परीक्षण करना जरुरी था. वन विभाग ने अदालत के सामने सांपों को छोड़ने की अर्जी पेश की थी. अदालत के आदेश पर सभी सांप सूरजपुर वेटलैंड के जगल में छोड़ दिए गए.