उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कुछ और इलाक़ों में मीट कारोबारियों की हड़ताल का मंगलवार को दूसरा दिन रहा. योगी सरकार के सत्ता में आते ही कई बूचड़खाने बंद करा दिए गए हैं जिसके विरोध में मीट कारोबारी हड़ताल पर हैं. इसका सीधा असर मीट परोसने वाले होटलों पर पड़ा है. मीट कारोबार को सैकड़ों करोड़ का नुकसान हुआ है. लखनऊ समेत तमाम जिलों में मीट की ज़बरदस्त किल्लत हो गई है. सरकार ने सिर्फ बिना लाइसेंस वाले बूचड़खाने बंद करने का आदेश दिया है लेकिन उत्साह में पुलिस ने दर्जनों ज़िलों में मछली और चिकेन की बिक्री बंद करा दी है.