नेशनल रिपोर्टर : यूपी में मीट विक्रेताओं की हड़ताल से करोड़ों का नुकसान

  • 16:55
  • प्रकाशित: मार्च 28, 2017
पूरे उत्तर प्रदेश में मीट की ज्यादातर दुकानें या तो हड़ताल या सप्लाई न मिलने से बंद रहीं. सरकार ने एनजीटी के नियम कायदे पूरे नहीं करने वाले सारे सरकारी बूचड़खाने बंद कर दिये हैं जिससे राज्य में मीट की जबरदस्त किल्लत हो गई है. मीट कारोबारियों के तीन बड़े संगठनों ने मंगलवार को सरकार से मुलाकात कर मांग की कि जब तक नये सरकारी बूचड़खाने नहीं बन जायें तब तक पुराने चलने दिये जाएं.