देश में लॉकडाउन के बाद उत्तर प्रदेश के इमरजेंसी नंबर 112 पर रोजाना हजारों कॉल आ रही हैं. हर रोज 30 से 40 हजार लोग मदद के लिए फोन कर रहे हैं. पुलिस ने 22 हजार लोगों की मदद की. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने बड़े पैमाने पर लोग परेशान हैं. हालांकि ये सर्विस क्राइम कंट्रोल के लिए है लेकिन लॉकडाउन के चलते भूखों को खाना खिलाने से लेकर, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रही है.