"2017 में विकास के लिए किया था वोट, जाति-धर्म को बना दिया मुद्दा": हाथरस में बोले वोटर

  • 3:00
  • प्रकाशित: फ़रवरी 20, 2022
हाथरस की तीन विधानसभा सीटों में से दो पर भाजपा और एक पर बसपा ने जीत हासिल की थी. हाथरस में मतदान के लिए सुबह से ही लोगों की कतार लग गई. लोगों ने बताया कि 2017 में विकास की वजह से वोट किया था, विकास पीछे छोड़ दिया और जाति-धर्म काे मुद्दा बना दिया.

संबंधित वीडियो