लगातार पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी भारत के इलाकों में जारी है. इस गोलाबारी से स्थानीय नागरिक खासे परेशान हैं. इस हमले में सेना के जवान के साथ-साथ आम नागरिक भी मारे जा रहे हैं. अमेरिका ने पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ लड़ने के लिए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल दिया था. अब उन मिसाइल का इस्तेमाल पाकिस्तान, भारत के खिलाफ कर रहा है.