अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो भारत पहुंच गए हैं. ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव के मद्देनज़र माइक पॉम्पियो का ये दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर अहम माना जा रहा है. पॉम्पियो ने 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाक़ात की और उसके बाद सवा बारह बजे वे विदेश मंत्री से मिलेंगे. दो बजे एक बयान जारी किया जाएगा. भारत और अमेरिकी विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत आतंकवाद, ईरान और एंटी एयरक्राफ़्ट सिस्टम S-400 पर अपनी राय अमेरिका को बताएगा.