US Presidential Election: क्या अमेरिका को मिलेगी पहली महिला राष्ट्रपति? | Trump | Kamala Harris

  • 13:16
  • प्रकाशित: जुलाई 24, 2024

 

US President Elections 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की लड़ाई में कमला हैरिस, डेमोक्रैटिक पारटी का नई उम्मीदवार , ट्रंप पर भारी नजर आ रही हैं। उम्र में भी अब ट्रंप जो बाइडन की 81 साल की उम्र पर उन पर हमलावर थे, 59 साल की कमला के मुकाबले काफी बुजुर्ग हैं. बाइडेन के पीछे हटने के 36 घंटे में ही कमला ने डेमोक्रेटिक पार्टी से नॉमिनेशन के लिए बहुमत हासिल कर लिया है। साथ ही रॉयटर्स सर्वे में वो रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप पर भारी पड़ती दिख रही हैं। ज़रूरी डेलीगेट्स का समर्थन हासिल है। रॉयटर्स सर्वे में ट्रंप से 2 फ़ीसदी से आगे सर्वे में ट्रंप को 42%, हैरिस को 44% वोट हैरिस के आने से डेमोक्रेट्स में नया जोश है। साथ ही पार्टी को मिल रहे चुनावी चंदे में भी रिकार्ड इज़ाफ़ा हुआ है। पार्टी को चुनावी चंदे में भी रिकार्ड इज़ाफ़ा वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक़ 250 मिलियन चंदा किसी भी राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए एक रिकार्ड कमला हैरिस ने दावा किया है कि उन्हें अपनी उम्मीदवारी के सभी का समरर्थन मिल गया है

संबंधित वीडियो