US President Election: क्या Kamala Harris के साथ Debate से भाग रहे हैं Donald Trump?

  • 3:19
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2024

क्या डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हो पाएगा? ये एक बड़ा सवाल है. इस डिबेट को सितंबर में होना है, लेकिन इसे लेकर ट्रंप और हैरिस दोनों में ठनी हुई है. ट्रंप चाहते हैं कि डिबेट 4 सितंबर को हो और ये फॉक्स न्यूज पर हो न कि 10 सितंबर को ABC न्यूज पर. दूसरी तरफ कमला हैरिस 10 सितंबर को ABC न्यूज पर ट्रंप के साथ बहस पर जोर दे रही हैं. दरअसल, जो बाइडेन (Joe Biden) और डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहला डिबेट 27 जून को हुआ और दूसरा प्रेसिडेंशियल डिबेट 10 सितंबर को तय हुआ था, लेकिन बाइडेन के मैदान से हट जाने के बाद ट्रंप अब अपनी शर्त रख रहे हैं.

संबंधित वीडियो