US-Greenland Tension: आपने फिल्म शोले तो जरूर देखी होगी....उसमें गब्बर सिंह यानी अमजद खान और ठाकुर का किरदार निभाने वाले संजीव कुमार का एक सीन था...इसके डायलॉग बहुत फेमस हुए थे...गब्बर , ठाकुर को पकड़ लेता है और कहता है..ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर...ये हाथ मुझे दे दो...और फिर कैमरा पैन हो जाता है...कुछ इसी अंदाज में आजकल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी नजर आते हैं...बिल्कुल गब्बर सिंह के स्टाइल में दुनिया के मुल्कों को डरा रहे हैं...ऐसा लगता है कि हाथ में गन लेकर कनपटी पर लगा दी और यूरोप के देशों से कह रहे है...ये ग्रीनलैंड मुझे दे दो...ये ग्रीनलैंड मुझे दे दो...अगर नहीं दिया...तो छीन लूंगा...ग्रीनलैंड पर कब्जा कर लूंगा...सेना भेज दूंगा...ग्रीनलैंड को सिर्फ अमेरिका बचा सकता है...ग्रीनलैंड से डील करना चाहता हूं...डील करो..साथ आओ...ग्रीनलैंड पर यूरोप के सामने दो ही ऑप्शन है...हां या नां...हां किया तो ठीक ...वर्ना अगर ना किया तो आपको भूलेंगे नही....यकीन नहीं होता कि ये किसी प्रेसिडेंट की भाषा हो सकती है..