भारत में अमेरिका (America) के राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) के खावड़ा नवीकरण ऊर्जा Renewal Energy Facility का दौरा किया है. इस दौरान वे अदाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अदाणी से भी मिले. एरिक गार्सेटी ने कहा कि ये दौरा मेरे लिए ये सीखने का अनुभव रहा कि कंपनी भारत को उसके zero-emissions लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ने में कैसे मदद कर रही है. वहीं गौतम अदाणी ने कहा कि खावड़ा और मुंद्रा बंदरगाह पर आने के लिए एरिक गार्सेटी का आभारी हूं.