इंडिया 7 बजे : उरी हमले का भारत अपने हिसाब से जवाब देगा- सेना

  • 15:02
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2016
उरी में रविवार सुबह सेना पर हुए सबसे बड़े हमले में 18 जवान शहीद हो गए. इन सभी जवानों के घरों में मातम का माहौल है. इस बीच सेना के DGMO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उरी में सेना का सर्च ऑपरेशन पूरा होने की जानकारी दी है. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि सेना उरी हमले का जवाब ज़रूर देगी, लेकिन अपने हिसाब से और माकूल समय और जगह पर.

संबंधित वीडियो