18 सितंबर को उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पहली कार्रवाई हुई है जिसके तहत उरी ब्रिगेड कमांडर को हटा दिया गया है. उनकी जगह कर्नल यशपाल अहलावत को ज़िम्मा सौंपा गया है. उरी हमले को लकेर शुरुआती जांच की प्रक्रिया के तहत ये कदम उठाया गया है. उरी हमले के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने माना था कि चूक हुई है. सेना प्रमुख दलबीर सिंह ख़ुद उधमपुर में नॉदर्न कमांड के हेडक्वार्टर के दौरे पर हैं. माना जा रहा है कि वो उन जवानों की हौसला अफ़जाई करेंगे जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को तबाह किया है, जिसमें 38 से ज़्यादा आतंकी मारे गए हैं.