Kachehri With Ashutosh Chatuverdi Episode 11: जून 2025 में UPI ने 18.39 अरब ट्रांजैक्शन के साथ ₹24.03 लाख करोड़ का लेन-देन कर दुनिया को चौंका दिया! IMF की ताजा रिपोर्ट में भारत का UPI सिस्टम ग्लोबल लीडर बन गया है, जिसने VISA को भी पीछे छोड़ दिया। सिर्फ 9 साल में UPI ने 49.1 करोड़ यूजर्स और 6.5 करोड़ व्यापारियों को जोड़ा, और 675 बैंकों को एक मंच पर लाया। UAE, सिंगापुर, फ्रांस जैसे 7 देशों में UPI की धूम है, और BRICS देशों में भी इसे अपनाने की कोशिश जारी है। जानिए कैसे UPI भारत की सॉफ्ट पावर बन गया और डिजिटल पेमेंट की दुनिया में नंबर 1 बना!