UP 69000 Teacher Recruitment Case: यूपी (Uttar Pradesh) के 69 हज़ार शिक्षक भर्ती मामले में सामान्य वर्ग के चयनित शिक्षक भी सरकार से न्याय की गुजर लगा रहे हैं। सामान्य वर्ग के शिक्षकों का कहना है कि उनके दस्तावेज़ों में कोई ग़लती नहीं, उनकी योग्यता में कोई कमी नहीं। ऐसे में चार साल से नौकरी कर रहे सामान्य वर्ग के शिक्षक अधिकारियों की ग़लती की सज़ा क्यों भुगतें। सामान्य वर्ग के शिक्षकों का कहना है कि सरकार ओबीसी वर्ग वालों को समायोजित कर शिक्षक बनाये लेकिन उनकी नौकरी ना ले। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय देने की अपील की.