यूपी का महाभारत : रेशमी धागे से बुना है बनारस का ताना बाना

  • 17:54
  • प्रकाशित: जनवरी 26, 2017
कहते हैं कि बनारस में सिल्क की बुनाई का फन मुगल लेकर आए. ईरान और ईराक से आए हथकरघा कारीगरों ने इसकी शुरुआत की. इन 450 सालों में ये करीब 7 हजार करोड़ सालाना टर्नओवर का कारोबार बन गया. बनारस से पेश है यूपी चुनावों पर हमारी खास पेशकश 'यूपी का महाभारत', जिसमें यूपी के चुनावों के ताने बाने को बनारस के रेशम के धागों के ताने बानों के जरिये देखने की कोशिश की जाएगी.

संबंधित वीडियो