Pisa Tower से भी ज्यादा झुका हुआ है Varanasi का यह मंदिर, बारिश के मौसम में यहां नहीं होती पूजा

  • 2:50
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2024

Ratneshwar Mahadev Mandir, Varanasi: महादेव की यह नगरी अपनी सभ्यता, संस्कृति के साथ-साथ अपने मशहूर किस्सों के लिए जानी जाती है। काशी की बोली से लेकर गाली तक यहां सब फेमस है। अगर यहां के फेमस मंदिरों की तो काशी विश्वनाथ मंदिर, दुर्गाकुंड और संकट हनुमान मंदिर का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है। लेकिन इसी कड़ी में महाश्मशान पर स्थित भगवान शिव का एक और पुराना मंदिर है जिसे रत्नेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के पास स्थित यह रत्नेश्वर महादेव मंदिर बेहद खास है। इस मंदिर का शिल्प और बनावट सैलानियों को बेहद आकर्षित करता है।दरअसल यह मंदिर 9 डिग्री यानी पीसा के लीनिंग टॉवर से अधिक झुका हुआ है। पुरातत्व विभाग इस मंदिर की वास्तुकला और एक तरफ झुके होने के कारण इसे पीसा के मीनार से अधिक महत्व देता है। घाट के किनारे होने के कारण यह मंदिर छह महीने पानी में डूबा रहता है। खासकर तीन महीने तो केवल मंदिर का शिखर ही नजर आता है। हालांकि कुछ साल पहले भूंकप गिरने के बाद भी यह ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ।