UP Politics: मिल्कीपुर का चुनाव योगी आदित्यनाथ और अखालाश यादव के बीच नाक की लड़ाई है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने पूरी ताक़त झोंक दी है. अखिलेश PDA के भरोसे हैं. तो सीएम योगी मुक़ाबले में MDPA का फ़ार्मूला लेकर आए हैं. योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश के खिलाफ मोईद ख़ान को ब्रह्मास्त्र बनाया है. समाजवादी पार्टी का ये नेता रेप के आरोप में जेल में बंद है. रेप पीड़िता OBC समाज से है. मिल्कीपुर वैसे तो सुरक्षित सीट है. पर ब्राह्मण और यादव वोटर यहाँ निर्णायक भूमिका में हैं. यादव वोटरों में सेंध लगाने के लिए बीजेपी ने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू को प्रचार में उतार दिया है. पर क्या बीजेपी फ़ैज़ाबाद से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे को हरा पाएगी ! बता रहे हैं पंकज झा