Uttar Pradesh Politics: अखिलेश यादव ने अपने करीबी नेताओं से कहा था - कांग्रेस से बच कर रहना. ये लेना जानते हैं पर देना नहीं चाहते और न ही जानते. कांग्रेस की इसी नीयत के कारण हरियाणा में उसका न तो समाजवाद पार्टी से गठबंधन हुआ, न ही आम आदमीं पार्टी से. कांग्रेस चुनाव हार गई. अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी मिल कर लड़ना चाहते थे. इसका खुलासा शिव सेना नेता संजय राउत ने किया है. पंकज झा बता रहे हैं क्यों कांग्रेस पर बाक़ी दल भरोसा नहीं करते