UP Politics: Mayawati के बाद कौन, नाम फ़ाइनल हो गया! | BSP | Aakash Anand | Party Politics

  • 8:56
  • प्रकाशित: फ़रवरी 16, 2025

BSP अध्यक्ष मायावती के मन में क्या चल रहा है ! ये तो वही जानें. पर उन्हें परिवार पर भरोसा नहीं रहा. अपने समधी और पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से बाहर कर दिया. अब कह रही हैं कि कोई भी पार्टी का उत्तराधिकारी हो सकता है. तो फिर भतीजे आकाश आनंद का क्या होगा ! उनके छोटे भाई ईशान को भी साथ लेकर मायावती घूमने लगी हैं. आख़िर ऐसा क्या हुआ कि मायावती के अपने परिवार में ही बगावत नज़र आने लगा है. बता रहे हैं पंकज झा | 

संबंधित वीडियो