UP Elections 2024: यूपी में PDA की लड़ाई अब नए राजनैतिक मोड़ पर आ गई है. अखिलेश यादव के इस नारे की योगी आदित्यनाथ ने परिभाषा गढ़ दी है. उन्होंने कहा कि ये समाजवादी पार्टी का प्रोडक्शन हाउस ऑफ़ दंगाई एंड अपराधी है. अखिलेश PDA को पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक बताते रहे हैं. लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए ये फ़ार्मूला हिट रहा. कटेंगे तो बंटेंगे के बाद इस नारे से बीजेपी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण में जुटी है. पार्टी का फ़ोकस मुसलमानों के खिलाफ OBC और दलितों को एकजुट कर अपनी चुनावी नैया पार लगाने की है