यूपीः जूते गीले होने से बचाने के लिए युवक की पीठ पर लद गए दारोगा

  • 0:38
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2018
रामपुर में किसी मामले की तहकीकात के लिये पहुंचे यूपी पुलिस के दारोगा ने जूते गीले होने से बचाने के लिये एक शख्स की पीठ पर लदकर पानी को पार किया. दरोगा जी बैल चोरी की एक शिकायत मिलने के बाद जांच के लिए पहुंचे थे. जिस गांव से चोरी की शिकायत मिली वहां पहुंचने के लिए नाव लेनी पड़ती है. नाव से नीचे उतरने पर जब दरोगा जी ने पानी देखा तो एक युवक को बुलाकर उसकी पीठ पर लद गए. दारोगा मुरादाबाद जनपद के बताए जा रहे हैं।