उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती में युवाओं को मिलेगी आयु सीमा में छूट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को इस बार होने वाली पुलिस भर्ती (Sarkari Naukri) में अभ्यर्थियों की आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दिये जाने के निर्देश दिये हैं। यूपी पुलिस में 60,244 पदों के लिए निकली भर्ती में पुरुषों के लिए 18 से 22 साल और महिलाओं के लिए 18 से 25 साल की अर्हता रखी गई थी। आरक्षित वर्ग को नियम के मुताबिक़ आयु सीमा में छूट दी गई है। भर्ती का नोटिफिकेशन आने के बाद ओवरएज हुए अभ्यर्थियों (Overage Candidates in Uttar Pradesh) ने इस मामले को हाईकोर्ट (High Court) पहुंचा दिया। छुटियाँ होने की वजह से इस मामले की सुनवाई छुट्टियों के बाद होनी थी। युवकों के आग्रह पर कुछ नेताओं ने भी आयु सीमा में छूट देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अर्ज़ी लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब युवाओं को राहत देते हुए 3 साल की आयु सीमा में छूट देने को कहा है। दरअसल यूपी में 60,244 पदों की भर्ती निकली है। ये भर्ती 2018 के बाद पहली पुलिस भर्ती है। ऐसे में जो ईव 2018 में 18 साल या 19 साल के थे, वो 2023 आते आते ओवरएज हो गए। ऐसे में 5 साल बाद आये मौके को हाथ से जाता देख इन युवाओं ने सीएम से लेकर कोर्ट तक से अर्ज़ी लगाई। अब सामान्य वर्ग और ईएडब्लूएस (EWS Category) की श्रेणी में आने वाले 18 साल से लेकर 25 साल के युवा कल से शुरू हो रहे फॉर्म (Government Jobs Form) भरने की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।