कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाले विकास दुबे के मामले में अभी क्या प्रगति हुई है? जैसे-जैसे पुलिस विकास दुबे के राज को बाहर करने में जुट रही है, आगे बढ़ी रही है, वैसे-वैसे पुलिस के भी राज बाहर आते जा रहे हैं. एक पत्र सामने आया है डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा का, जो उन्होंने इसी 14 मार्च को अपने वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा था कि विनय कुमार तिवारी नाम के थानाध्यक्ष ने विकास दुबे की मदद की है. उस पर लगी मुकदमों की धाराओं को कमजोर किया है. उसकी सत्यनिष्ठता संदिग्ध है. इसके बाद भी विकास दुबे के खिलाफ और विनय कुमार तिवारी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं होती है.