उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद से अवैध शराब की तस्करी और कच्ची शराब बनाने का काम जोरो शोरों पर चल रहा है. पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद से अब तक अवैध शराब पीने के कारण 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों बीमार हो चुके हैं. यह एक आधिकारिक आंकड़ा है. तमाम पाबंदियों के चलते शातिरों ने शराब की तस्करी के नए नए तरीके इजाद कर लिए हैं, कहीं दूध की गाड़ी में शराब पहुंचाई जा रही है तो कहीं इसके लिए दवा की वैन का इस्तेमाल हो रहा है. ज्यादा जानकारी दे रहे हैं रवीश रंजन शुक्ला.