पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव से जुड़ी हिंसा पर नज़र रखने के लिए गवर्नर हाउस में बनाया पीस रूम

पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल डॉ. सीवी आनंद ने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव से जुड़ी हिंसा पर नजर रखने के लिए राजभवन में पीस रूम बनाया है. इस पीस रूम को संभालने की जिम्‍मेदारी जिन्‍हें दी गई है, उनसे हमारे सहयोगी सौरभ गुप्‍ता ने बात की. उन्‍होंने बताया कि राज्‍यपाल ने कुछ हिंसाग्रस्‍त इलाकों का दौरा किया था और वहां पर राज्‍यपाल ने कई लोगों से मुलाकात की थी. उसके बाद ही उन्‍होंने महसूस किया कि एक हेल्‍प डेस्‍क की जरूरत है, जिसे उन्‍होंने पीस रूम का नाम दिया है. 

संबंधित वीडियो