UP में सभी 17 नगर निगमों में BJP के मेयर जीते, CM योगी बोले - अब तक की सबसे बड़ी जीत 

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्‍त की है. 17 नगर निगमों में पहली बार भारतीय जनता पार्टी सभी नगर निगमों में एक साथ पूर्ण बहुमत के साथ विजय हासिल की है. उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में 200 नगर पालिकाएं हैं, जिनमें से 199 में चुनाव संपन्‍न हुए हैं. 2017 में बीजेपी ने 60 नगर पालिकाओं में जीत दर्ज की थी. पिछली बार की अपेक्षा इस बार बीजेपी दोगुने से अधिक सीटें प्राप्‍त कर रही हैं. 
 

संबंधित वीडियो