उत्तर प्रदेश के रामपुर में पिछले सप्ताह नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों से हुए नुकसान की भरपाई के लिए दो दर्जन से ज्यादा लोगों को प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं. करीब 28 लोगों को नोटिस दिए गए हैं, जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को हिंसा की वजह से हुए 14.86 लाख रुपये के नुकसान की भरपाई के लिए कहा गया है. बता दें, 21 दिसंबर को CCA के विरोध में रामपुर में हुए प्रदर्शन में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में पथराव, आगजनी और फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. जिसके बाद 4 मोटर साइकिलों और पुलिस की एक जीप को आग लगा दी गयी थी. गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करते हुए कहा था कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों से हम 'बदला' लेंगे. प्रशासन ने दंगाइयों को काबू करने के लिए इस्तेमाल हुई पुलिस की टूटी लाठियों, टियर गैस और पैलट गोलियों की क़ीमत भी वसूली में जोड़ा है.