रणनीति : मायावती की आवाज, पीएम तो उत्तर प्रदेश से ही बनेगा

  • 17:16
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2019
मायावती ने आज अपने जन्मदिन पर जनता से वोटों का तोहफा मांगा. उनका ये जन्मदिन गठबंधन की सियासत के लिए याद किया जाएगा. जन्मदिन ते ठीक पहले पुराने विरोधी समाजवादी से हुआ गठबंधन आज स्टेज पर और परवान चढ़ा. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मायावती को मुबारकबाद देने पहुंचे. गुलदस्ता और शॉल का तोहफा दिया.मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का गीत उनके कार्कर्ताओं से तो उठा ही. मायावती की तरफ से खुद ये आवाज आई कि प्रधानमंत्री तो यूपी से ही बनेगा.

संबंधित वीडियो