UP By Elections: Karhal में यादव बनाव यादव की जंग, BJP या Samajwadi Party में से जीत किसकी ? UP News

  • 19:31
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2024

UP By Elections: क्या करहल (Karhal) में यादव वोटों (Yadav Votes) में बँटवारा हो गया है ! मतदान के बाद जितने मुँह, उतनी बातें. बीजेपी का दावा है कि करहल में इस बार कमल खिलेगा. समाजवादी पार्टी से इस बार अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) चुनाव लड़ रहे हैं. वे लालू यादव के दामाद हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने मुलायम सिंह परिवार के दामाद अनुजेश यादव (Anujesh Yadav) को टिकट दे दिया. इस बार बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ कमरिया बनाम घोसी वाला गोत्र वाला दांव भी चल दिया. अखिलेश यादव का परिवार कमरिया यादव है. जबकि अनुजेश यादव का परिवार घोसी यादव है. करहल में 75% घोसी यादव हैं और 25% कमरिया यादव. अब से 22 साल पहले साल 2002 में भी बीजेपी ने यादव उम्मीदवार दिया था. तब बीजेपी जीत गई थी. क्या इतिहास दुहराने वाला है ! बता रहे हैं पंकज झा #UPByElections #Karhal #AkhileshYadav #TejPratapYadav #AnujeshYadav #YadavVotes

संबंधित वीडियो