UP By Elections 2024: Yogi Adityanath-Akhilesh Yadav में 'दारोग़ा' पर तनाव | Party Politcs

  • 12:54
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2024

यूपी के उप चुनाव में अब दारोग़ा वाले झगड़े की एंट्री हो गई है. अखिलेश यादव का आरोप है कि बीजेपी सरकार पुलिस को आगे कर लोगों को वोट डालने से रोकना चाहती है. आज अखिलेश ने कुंदरकी में कहा कि जो भी पुलिस वाला आपको परेशान करता है उसका वीडियो बना कर भेज दो. उन्होंने कहा जब हमारी सरकार आएगी हम चुन चुन कर कार्रवाई करेंगे. समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी, सीसामऊ और कटेहरी में तैनात कई पुलिस वालों के ट्रांसफ़र और उन्हें निलंबित करने की माँग की है. पार्टी का आरोप है कि रेड कार्ड और येलो कार्ड भेज कर पुलिस उनके लोगों को प्रचार करने से रोक रही है. समाजवादी पार्टी की तरफ़ से ऐसे पुलिस अफ़सरों की पूरी लिस्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई है. चुनाव के दौरान विपक्ष सत्ताधारी पार्टी पर पुलिस के दुरुपयोग के आरोप लगाती रही है. जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे तब यही शिकायत बीजेपी की थी. मायावती के सीएम रहते समाजवादी पार्टी के लोग भी ऐसे ही आरोप लगाते थे.

संबंधित वीडियो