उत्तर प्रदेश में विधानसभा के नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए चुनावी दंगल तैयार हो गया है. इनमें से एक खैर विधानसभा सीट भी है, जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. खैर, अलीगढ़ क्षेत्र की विधानसभा सीट है. अलीगढ़ तालों के लिए देश-दुनिया में मशहूर है. खैर सीट इस बार किसकी किस्मत का ताला खोलेगी और किसकी किस्मत की चाभी अटक जाएगी, ये 13 नवंबर को तय होने वाला है. यूपी की 9 विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि परिणाम 23 नवंबर को आएंगे. इसके लिए सभी दलों ने अपने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. कांग्रेस इस उपचुनाव में भाग नहीं ले रही है. वह समाजवादी पार्टी के समर्थन का ऐलान कर चुकी है. आइए जानते हैं इस सुरक्षित सीट पर इस बार क्या है माहौल, कौन कौन मैदान में है? क्या हैं चुनावी समीकरण और जनता इस उप-चुनाव को लेकर क्या सोचती है.