पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह चुनाव 80 फीसद बनाम 20 फीसद का होगा. लखनऊ में एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ से ब्राह्मण वोटों को लेकर एक सवाल पूछा गया था, जवाब में उन्होंने कहा कि यह चुनाव इससे कहीं आगे बढ़ चुका है.