अमरोहा के हसनपुर में बीजेपी विधायक और भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ शामिल हुई. इस दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता रहा. जुलूस में शामिल ज्यादातर लोगों ने मास्क तक नहीं लगाया था. वहीं बागपत में बीजेपी विधायक और प्रत्याशी योगेश धामा ने देर रात एक रोड शो किया. अब इसे लेकर के समाजवादी पार्टी हमलावर हैं.